अंबाला हाईवे पर गलत लेन में चलने वाले वाहनों पर अनिल विज ने की कार्रवाई

अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी निर्धारित लेन को छोड़ गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों को पकड़ने के लिए गुरुवार को अंबाला में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज स्वयं जीटी रोड पर उतरे। विज ने मोहड़ा के पास जीटी रोड पर एसपी और ट्रैफिक पुलिस के साथ गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की व चालान करने के आदेश दिए। मंत्री विज जीटी रोड पर करीब दो घंटे तक खड़े रहे। इस मौके पर अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा सहित पुलिस टीमें भी मौजूद रहीं। 

गृह मंत्री अनिल विज ने गलत लेन पर चलने वाले ट्रक एवं बस चालकों को रुकवाया और उनके खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गलत लेन पर चलने वाले वाहन चालकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। मंत्री विज ने कहा कि एक सर्वे में पाया गया है कि हाईवे पर अधिकतर हादसे गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों की वजह से होते हैं, इसी वजह से आज इनके खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। नियमों को न मानने की वजह से हादसे हो रहे हैं और हम जनता को परेशान नहीं करना चाहते और चाहते हैं कि जनता खुद नियमों की पालना करें।

ऑटोमेटिक स्पीड चेक करने के लिए लग रहे कैमरेः अनिल विज

गृहमंत्री विज ने कहा कि हरियाणा में प्रत्येक वर्ष लगभग दस हजार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, लगभग पांच हजार लोगों की सड़क हादसे में मृत्यु होती है व 9 हजार के लगभग लोग हादसों में जख्मी होते हैं और यह केवल यातायात नियमों की पालना नहीं करने पर होता है। हम सभी हाइवे पर ऑटोमेटिक स्पीड चेक करने के लिए कैमरे लगा रहे हैं, जीटी रोड पर अंबाला से दिल्ली तक 20 प्वाइंट पर कैमरे व रडार लग चुके हैं जो जल्दी काम करना शुरू कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here