कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षा 25 मार्च से बोर्ड पैटर्न पर होगी आयोजित

कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षा इस साल 25 मार्च से बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होगी। इसके लिए गुरूवार सुबह भोपाल से प्रश्न पत्र जिला मुख्यालय भेजे गए। डीईओ कार्यालय से इसे जनशिक्षा केंद्रों को वितरीत किया जा रहा है। परीक्षा के समय केंद्राध्यक्ष जनशिक्षा केंद्रों से पेपर ले जाएंगे।

लंबे समय बाद कक्षा पांचवीं, आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हो रही है। इसके लिए 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल 26030 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। कक्षा पांचवीं के 14712 और आठवीं के 11318 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। एपीसी राजेश सालवे ने बताया-25 मार्च से परीक्षा शुरू होगी जो 3 अप्रैल तक चलेगी। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से प्रश्न पत्र भेजे गए हैं।

जनशिक्षा केंद्रों को किया गया वितरण

गुरूवार को जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय से प्रश्न पत्र जनशिक्षा केंद्रों को वितरण करने का काम चला। पहले कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर ही होती थी, लेकिन बाद में इसे इस पैटर्न से हटा लिया गया था, लेकिन अब फिर से बोर्ड पैटर्न लागू किया गया है। परीक्षा के दौरान प्रतिदिन केंद्राध्यक्ष जन शिक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र लेने पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here