हरियाणा सीएम की सुरक्षा में फिर चूक: काफिले में घुसा अज्ञात व्यक्ति

हरियाणा सरकार की ओर से सोमवार को पंचकूला स्थित रेड बिशप में प्री बजट का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री समेत कई विधायक पहुंचे हुए थे। इस दौरान एक व्यक्ति मुख्यमंत्री के काफिले के पास बाइक लेकर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने जब उसे हटाने की कोशिश की तो वह उलझ गया। काफी देर तक पुलिसकर्मियों से बहस करता रहा। बाद में पुलिस को धमकी दी कि हाथ लगाया तो हाथ तोड़ दूंगा। उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

पंजाब भवन के सामने रात को 15 मिनट सड़क पर खड़ा रहा था काफिला

इससे पहले 20 फरवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। रात को पंजाब भवन के सामने वाला गेट बंद था, जिससे दोनों का काफिला करीब 15 मिनट तक सड़क पर ही खड़ा रहा। इस पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा था कि पंजाब भवन के पास काफिला रुका था। यह रास्ता बंद नहीं होना चाहिए। कोई भी रात में आ जा सकता है। यहां पर गारद होनी चाहिए थी।

रोड शो में शर्ट उतारकर घुस गया था आप नेता

इसके बाद 23 फरवरी को फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के रोड शो में शर्ट उतारकर आम आदमी पार्टी का नेता सुदेश राणा घुस गया था। सुदेश ने सुरक्षा घेरे को चकमा दिया और रोड शो के वाहन के सामने जाकर जेब से काला झंडा निकाल लहराने लगा। तभी सुरक्षा में लगे जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया था। सुदेश की पत्नी वार्ड नंबर 8 से पार्षद का चुनाव लड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here