‘महाराष्ट्र में जरूरी सेवाओं के अलावा बस कुछ बंद, कल से राज्य में धारा 144 लागू’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है. उद्धव ठाकरे ने राज्य में सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया है. मंगलवार को उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह लॉकडाउन नहीं है, लेकिन इसकी सख्ती लॉकडाउन जैसी ही है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें खुलेंगी. रात 8 बजे से धारा 144 लागू हो जाएगी.

महाराष्ट्र में की गई सख्ती एक तरह से लॉकडाउन ही है. अंतर सिर्फ इतना है कि पिछले साल हुए लॉकडाउन में सभी वाहन बंद कर दिए गए थे. लेकिन महाराष्ट्र में सभी ट्रांसपोर्ट सर्विस चालू रहेंगी.

सीएम उद्धव ठाकरे नए नियमों का ऐलान करते वक्त लॉकडाउन शब्द से बचते रहे. उन्होंने कहा कि हम सख्ती लागू कर रहे हैं. यह लॉकडाउन नहीं है, लेकिन सख्ती रहेगी. सीएम उद्धव ठाकरे ने ऐलान करते हुए कहा कि बुधवार रात 8 बजे से ब्रेक द चेन अभियान शुरू होगा. पूरे महाराष्ट्र में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. 15 दिनों तक सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. बेवजह के आवागमन पर पाबंदी रहेगी, यह एक तरह से संचार बंदी है. पूरे राज्य में धारा 144 लागू होगी. इस दौरान लोकल ट्रेन, बसें, ऑटो-टैक्सी की सेवाएं जारी रहेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here