इलाहाबाद, मद्रास और गुवाहाटी हाई कोर्ट के लिए 17 जजों की नियुक्ति

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन हाई कोर्ट में 17 जजों की नियुक्ति का आदेश दिया है। आज जारी नोटिफिकेशन में इस आशय की घोषणा की गई।

राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज के रूप में 8, मद्रास हाईकोर्ट के लिए 4 और गुवाहाटी हाईकोर्ट के लिए 5 जजों की नियुक्ति का आदेश दिया है। राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में जिन्हें नियुक्त किया है उनमें चंदन कुमार राय, कृष्ण पहल, समीर जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, सुभाष विद्यार्थी, बृज राज सिंह, प्रकाश सिंह और विकास बधवार शामिल हैं।

राष्ट्रपति ने मद्रास हाईकोर्ट के जज के रूप में जिन्हें नियुक्त किया है, उनमें सुंदरम श्रीमाती, डी भारत चक्रवर्ती, आर विजयकुमार और मोहम्मद शफीद शामिल हैं। राष्ट्रपति ने गुवाहाटी हाईकोर्ट के जज के रूप में जिन्हें नियुक्त किया है उनमें कखेतो सेमा, देवाशीष बरुआ, मालाश्री नंदी, मारली वानकुंग और अरुण देव चौधरी शामिल हैं। राष्ट्रपति ने अरुण देव चौधरी की नियुक्ति 5 नवंबर से करने का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here