सिंगर एआर रहमान की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब वह घर आ चुके हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि उन्हें सीने में दर्द था और इस वजह से सिंगर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उनकी बहन एआर रेहाना ने उन अफवाहों और खबरों को गलत बताया. पीटीआई को रेहाना ने बताया कि “यह खबर गलत है. उन्हें डिहाइड्रेशन और गैस्ट्रिक की वजह से अस्पताल जाना पड़ा था.” उनके मैनेजर सेंथिल वेलन ने पीटीआई से कहा, “वह अब घर आ चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्हें आज सुबह अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टर्स ने कुछ टेस्ट किए, जिनमें सब कुछ सही निकला.”
एआर रहमान के बेटे ने दी अपडेट
एआर रहमान के हॉस्पिटल भर्ती होने के बाद उनके बेटे एआर अमीन ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके तबियत को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने लिखा, ‘मेरे पिता डिहाइड्रेशन के कारण कमजोर हो गए थे, इसीलिए उनके जांच के लिए उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था. मुझे यह बताते हुए खुशी है कि मेरे पिता की तबीयत अब बिलकुल ठीक है. हमारे सभी फैंस, फैमिली और शुभचिंतकों का, उनके प्यार और सपोर्ट के लिए मैं धन्यवाद करता हूं. आपका आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखता है. हम सच में आपकी चिंता और सपोर्ट की प्रशंसा करते है. आप सभी को ढेर सारा प्यार और धन्यवाद.’
सीएम एमके स्टालिन ने की डॉक्टरों से बात
एआर रहमान की तबियत बिगड़ने की खबर आने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी उनके स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट दिए थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा था, ‘जब मैंने संगीत के उस्ताद एआर रहमान के हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर सुनी, तब मैंने उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की. डॉक्टरों ने कहा कि वह ठीक है और जल्द ही डिस्चार्ज हो जायेंगे. यह जानने के बाद मुझे खुशी हुई.’