सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने जम्‍मू में सीमावर्ती इलाकों को दौरा किया, सुरक्षा का लिया जायजा

जम्मू। भारतीय सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने आज यानि बुधवार को जम्मू संभाग के सीमांत इलाकों का दौरा कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें सेना के अधिकारियों की ओर से एलओसी पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे भी जानकारी दी गई।  

यहां यह बता दें कि इससे पहले सेना प्रमुख एमएम नरवणे गत 18 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने पुंछ के भाट धुरियां के घने जंगलों में छिपे आतंकियों के खिलाफ जारी आपरेशन का स्वयं जायजा भी लिया था। इस दौरान व्हाइट नाइट कोर के अग्रिम इलाकों का दौरा करते हुए सेना प्रमुख ने पीर पंचाल के जंगलों का प्रत्यक्ष आंकलन किया था और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here