नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में रहने वाले सेना के हवलदार टेक बहादुर ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। टेक बहादुर नेपाल का रहने वाला था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरएमएल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साउथ एवेन्यू थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। टेक बहादुर 28 फरवरी को छुट्टी पर गया था और 19 अगस्त को इसने ड्यूटी ज्वाइन की थी।