राजौरी में सेना को मिला संदिग्ध सामान, हाईवे पर रुकी गाड़ियों की आवाजाही

जम्मू कश्मीर के राजौरी के पास एक संदिग्ध चीज पाई गई है जिसके बाद गाड़ियों की आवाजाही को यहां पर रोक दिया गया है. ये संदिग्ध सामान राजौरी के मंजाकोट में पाया गया है. इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड को मौके पर बुला लिया गया है और नैशनल हाइवे पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में कल आतंकियों ने एक IED ब्लास्ट को अंजाम दिया था. कम क्षमता की इस IED का इस्तेमाल मिनी ट्रक पर रखकर किया गया था. हालांकि विस्फोट में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने अनंतनाग के पाजलपोरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के बंकर को निशाना बनाया था.

एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोट से आम नागरिकों की कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस के मुताबिक, विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने हवा में कुछ राउंड फायरिंग की और इलाके को घेर लिया गया है. हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here