अरविंद केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में एक महीने का शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित होगा

देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल भारत के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इसका ऐलान किया और कहा कि इससे दिल्ली को दुनिया में एक अलग पहचान मिलेगी. अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने संबोधन में कहा कि अगले साल दिल्ली में 28 जनवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा. यह देश का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा. हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल बनाएंगे. पूरी दुनिया से लोगों को आमंत्रित करेंगे, जिससे वे दिल्ली और उसकी संस्कृति का अनुभव कर सकें.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस फेस्टिवल में सबके लिए कुछ न कुछ जरूर होगा. इसमें लोग अभूतपूर्व अनुभव करेंगे. इसमें कई सारी प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी. देश भर से कई आर्टिस्ट को आमंत्रित किया जाएगा और इस एक महीने में 200 कंसर्ट किए जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर दिल्ली को प्रजेंट करने का एक खास मौका होगा. इससे रोजगार के हजारों अवसर भी पैदा होंगे.

आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल का दावा है कि भारत के इतिहास का यह अब तक का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा. 30 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल की शुरुआत 28 जनवरी 2023 से होगी और 26 फरवरी 2023 तक जारी रहेगा. केजरीवाल ने कहा कि आज मैं दिल्ली और दिल्ली से बाहर रह रहे लोगों के लिए एक अच्छी खुशखबरी और अहम ऐलान लेकर आया हूं. जो दिल्ली के बाहर वे फरवरी के महीने में दिल्ली आने की प्लानिंग कर लें, क्योंकि 28 जनवरी से 26 फरवरी तक 30 दिन के लिए राजधानी में दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फेस्टिवल में खूब डिस्काउंट्स मिलेंगे. दिल्ली दुल्हन बनेगी, दुकानों से लेकर मॉल को सजाया जाएगा, पूरी दिल्ली को सजाया जाएगा. इसमें सभी बाजारों-दुकानों में प्रोडक्ट्स पर छूट मिलेंगी. उन्होंने कहा कि खेल, मनोरंजन, आध्यात्म, तकनीकी आधारित प्रदर्शनियां लगेंगी. इतना ही नहीं, इस फेस्टिवल के दौरान दिल्ली के खाने का भी स्वाद मिलेगा, क्योंकि दिल्ली स्वादिष्ट खाने के लिए जानी जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here