मुकदमा दर्ज होते ही मिली एसएसपी कार्यालय से गायब 37 फाइल

मुजफ्फरनगर। एसएसपी कार्यालय के शीर्षक अपराध पटल की गायब 50 पत्रावलियां में से 37 मिल गई है। मंगलवार को ही इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। 24 घंटे में ही 37 फाइलें मिल गई है। शेष फाइलों की तलाश को कार्रवाई की जा रही हैं।

एसएसपी कार्यालय के शीर्षक अपराध पटल का कार्यभार कविता यादव संभाले हुई हैं। उन्होंंने मंगलवार को सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि उन्होंने एक फरवरी को कार्यभार संभाला था। उनसे पहले कार्यभार देेखने वाले बाबू राज कुमार शर्मा ने उन्हें 50 पत्रावलियां नहीं दी। 16 फरवरी को एडीजी के निरीक्षण के दौरान इन फाइलों को दिखाने को कहा गया। इस कारण पत्रावलियां दिखाई नहीं जा सकी थी। अधिकारियों को कविता यादव ने बताया था कि इन फाइलों का चार्ज उन्हें अभी तक नहीं दिया गया।

लापरवाही सामने आई तो एसएसपी ने एसपी यातायात कुलदीप सिंह को जांच के आदेश दिए। उन्होंने कई दिन तक जांच की लेकिन उन्हें भी इन फाइलों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। जांच अधिकारी ने एसएसपी को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद एसएसपी संजीव सुमन के आदेश पर कविता यादव ने मुकदमा दर्ज करा दिया। गायब फाइलों की सूची भी थाना पुलिस को सौंपी गई।
इस मुकदमे को दर्ज हुए 24 घंटे ही बीते थे कि 37 फाइलें मिल गई। अब 13 फाइलें ही शेष हैं। इससे मामले में की गई जांच पर सवाल उठ रहे हैं। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि 13 फाइलें मिलनी शेष हैं। वह भी जल्द ही मिल जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here