मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक और युवती के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, एक मुस्लिम युवती जो बुर्का पहने हुए थी, अपने हिंदू सहयोगी के साथ बाइक पर जा रही थी। इसी दौरान दर्जी वाली गली में 8-10 युवकों ने उनकी बाइक रोक ली।
हमलावरों ने दोनों से नाम पूछने के बाद उन्हें जबरन पास की एक दुकान में ले जाकर मारपीट शुरू कर दी। युवक को पीटा गया और युवती के साथ बदसलूकी की गई। आरोपियों ने युवती का बुर्का खींचा, बाल पकड़े और थप्पड़ मारे। कथित तौर पर बुर्का हटाने की कोशिश भी की गई।
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों को वहां से सुरक्षित निकाला। इसके बाद पीड़िता ने महिला पुलिसकर्मी के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
हालांकि शुरुआत में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन रविवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस पर दबाव बना। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और रविवार देर शाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों—सरताज, शादाब, उमर, अर्श, शोएब और शमी को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पेश आते हुए सबक सिखाया। मुजफ्फरनगर के सीओ सिटी राजू शाव ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पीड़िता मुजफ्फरनगर के तकिया कुरैशियान मोहल्ले की रहने वाली है और एक स्मॉल फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्यरत है। वहीं, उसका सहयोगी युवक शामली के इस्माइलपुर गांव का निवासी है और उसी कंपनी में काम करता है। घटना उस समय घटी जब दोनों फील्ड से कलेक्शन कर लौट रहे थे।