यूट्यूबर आशीष चंचलानी आज मंगलवार को कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की गई अपमानजनक टिप्पणियों के संबंध में पूछताछ के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में की गईं अपमानजनक और अश्लील टिप्पणियों के संदर्भ में महिला आयोग ने रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा, समय रैना, जसप्रीत सिंह और चंचलानी को तलब किया था।
इन यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर्स को किया तलब
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आशीष चंचलानी आज मंगलवार को महिला आयोग के सामने पेश हुए। एक अधिकारी के मुताबिक, आयोग ने शो में की गईं अपमानजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था। रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा, समय रैना, जसप्रीत सिंह और चंचलानी के अलावा तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी तलब किया था।
17 फरवरी को किया गया था तलब
आयोग की तरफ से आशीष चंचलानी को 17 फरवरी को बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने खराब सेहत का हवाला देते हुए तारीख में बदलाव की मांग की थी। आशीष चंचलानी से चार दिन पहले शुक्रवार 07 मार्च को रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा महिला आयोग पहुंचे थे। दोनों ने आयोग से बाकायदा माफी भी मांगी।
रणवीर-अपूर्वा ने लिखित में मांगी माफी
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए एनसीडब्ल्यू यानी नेशनल वूमेन कमिशन से लिखित में माफी मांगी। पैनल की अध्यक्ष विजया राहतकर ने शुक्रवार को कहा कि ऑनलाइन शो पर की गई टिप्पणियां बिल्कुल स्वीकार्य नहीं हैं।
क्या है पूरा मामला
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ नाम का एक शो चलाते हैं। इस शो में अलग-अलग फील्ड के जज बुलाए जाते हैं, वो प्रतियोगियों को जज करते हैं। उन पर टिप्पणी पर भी करते हैं। हाल ही में समय रैना के इस शो पर बतौर जज आए यूट्यूबर रणवीर ने एक विवादित और अश्लील टिप्पणी की। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बातें होने लगी। साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज हुई। कोर्ट ने भी फटकार लगाई।