भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर से बीसीसीआई पिछले कुछ समय से नाराज चल रही है. यही कारण था कि मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में मांजरेकर को कमेंट्री पैनल हटा दिया गया था. इसके बाद मांजरेकर ने बीसीसीआई (BCCI) से माफी मांगी थी. हालांकि लगता नहीं कि बीसीसीआई मांजरेकर को फिर से मौका देना चाहती है. यही कारण है कि उन्हें 19 सितंबर से होने वाले आईपीएल (IPL) के कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया.