रायपुर के बाजारों में आज से ऑड-ईवन सिस्टम खत्म, सभी दुकानें एक साथ खुलेंगी

रायपुर। Lockdown In Raipur: कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लगातार चल रहे लॉकडाउन और सख्त नियम, शर्तों के बीच राहत भरी खबर है। रायपुर में मंगलवार से बाजारों का ऑड-ईवन सिस्टम खत्म हो जाएगा। कलेक्टर डा. एस.भारती दासन ने नई गाइडलाइन जारी की है।

इसके तहत 25 मई से सभी चिन्हांकित 11 बाजारों में ऑड-ईवन या लेफ्ट राइट सिस्टम समाप्त हो जाएगा। शहर की सभी दुकानें कलेक्टर रायपुर द्वारा 15 मई को जारी आदेश के अनुसार शाम 5:00 बजे तक खुलेंगी। बाकी किसी नियम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। गौरतलब है कि रायपुर में 31 मई की सुबह 6:00 बजे तक लॉक डाउन लगाया गया है।

नगर निगम रायपुर के उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि कलेक्टर के आदेश के बाद नगर निगम द्वारा राजधानी के 11 बाजार व शॉपिंग काम्प्लेक्स ऑड-ईवन सिस्टम खत्म किया जा रहा है।

राजधानी के पंडरी कपड़ा मार्केट, मालवीय रोड, गोल बाजार, बंजारी मार्केट, सदर बाजार, एमजी रोड, रविभवन, जयराम काम्प्लेक्स, लालगंगा काम्प्लेक्स, लाखेनगर मार्केट, बुढ़ातालाब से गुढ़ियारी तक के मार्केट, एमजी रोड, जीई रोड व पंडर बस स्टैंड रोड, तेलीबांधा, शास्त्री मार्केट रोड के लिए अभी तक यह नियम चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here