भारत का मेगा ऑटो एक्सपो 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. आप भी नए नए कारों के कलेक्शन देखने के शौकीन है, तो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. इस ग्लोबल एक्सपो में आपको ऑडी से लेकर मर्सिडीज तक देखने को मिल जाएगी. ऐसे में इस एक्सपो में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें. आखिर इसका पूरा प्रोसेस क्या है? इन सब की जानकारी हम आज के इस आर्टिकल में जानेंगे.
यह एक्सपो हर 2 साल में एक बार होता है. यह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का सबसे बड़ा मेगा इवेंट है. इसे तीन अलग-अलग जगहों पर आयोजन किया गया है. पहला प्रगति मैदान के भारत मंडपम में, दूसरा द्वारका, दिल्ली के यशोभूमि में, वहीं तीसरा इंडिया एक्सपो मार्ट (ग्रेटर नोएडा) में देखने को मिलेंगे.
कैसे मिलेगी ऑटो एक्सपो में एंट्री?
ऑटो एक्सपो में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. एक्सपो के तीन अलग-अलग वेन्यू के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इन सब के अलावा रह रोज के लिए भी अलग अलग रजिस्ट्रेशन होगा. इसके लिए आपको सिंपली भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो की वेबसाइट (https://www.bharat-mobility.com/) पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसके आपको जरूरी डिटेल भरना होगा. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन डिटेल और QR कोड आपके ईमेल आईडी पर आ जाएगा. यह ध्यान रखे की आपको बिना प्री-रजिस्ट्रेशन के एंट्री आपको नहीं मिलेगी. इस रजिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्जेस नहीं देने होंगे.
जलवा बिखेरेगा ऑटो एक्सपो
यह एक्सपो 17 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी चलेगी. हालांकि आम जनता के लिए यह 19 जनवरी से 22 जनवरी तक खुला रहेगा. 17 जनवरी को मीडिया के लिए वहीं 18 जनवरी को डीलरों के लिए खुलेगा. ऐसे में इन दो दिनों के दौरान आम जनता के लिए कोई एंट्री नहीं है. इस एक्सपो में कई कारे लॉन्च होगी. इसमें मारुति सुजुकी इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVitara, हुंडई की एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन Hyundai Creta EV, एमजी मोटर, बीवाईडी की नई कारें, 2-व्हीलर सेगमेंट में हीरो से लेकर बजाज और टीवीएस शामिल है.