11.8 प्रतिशत बढ़ी अप्रैल में ऑटो थोक बिक्री

वाहन उद्योग संगठन Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM), सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने अप्रैल महीने में ऑटोबाइल बिक्री के आकड़े जारी कर दिए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2022 में ऑटोमोबाइल थोक बिक्री 11.8 फीसदी बढ़कर 14,21,241 यूनिट्स हो गई। हालांकि बिक्री अभी भी सामान्य स्तर से नीचे है। वाहन उद्योग ने अप्रैल 2021 में 12,70,604 यूनिट्स की कुल थोक बिक्री दर्ज की थी।

महीने के लिए कुल घरेलू थोक बिक्री में यात्री वाहन, दोपहिया, तिपहिया और क्वाड्रिसाइकिल शामिल हैं।

अप्रैल 2022 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 3.8 प्रतिशत घटकर 251,581 यूनिट्स रह गई। जबकि पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान 261,633 यूनिट्स की थोक बिक्री हुई थी।

उद्योग ने अप्रैल 2022 में पैसेंजर कारों की 112,857 यूनिट्स, यूटिलिटी व्हीकल्स की 127,213 यूनटिस और वैन की 11,511 यूनिट्स की बिक्री की।

सियाम के इन आंकड़ों में BMW (बीएमडब्ल्यू), Mercedes-Benz (मर्सिडीज-बेंज), Tata Motors (टाटा मोटर्स) और Volvo Auto (वोल्वो ऑटो) की बिक्री शामिल नहीं है।

Yezdi Bikes

पिछले वर्ष के लो बेस के कारण, समीक्षाधीन महीने के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल 2021 में 995,115 यूनिट्स की तुलना में 15.4 प्रतिशत बढ़कर 1,148,696 यूनिट्स हो गई। अप्रैल 2022 में स्कूटर की बिक्री बढ़कर 374,556 यूनिट्स हो गई, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री में 735,360 यूनिट्स के साथ बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, “यात्री वाहनों की बिक्री अभी भी अप्रैल 2017 के आंकड़ों से कम है, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल 2012 के आंकड़ों से भी कम है। तिपहिया वाहन अभी भी सामान्य स्तर तक नहीं पहुंचे हैं, क्योंकि बिक्री अभी भी अप्रैल 2016 के आंकड़ों से 50 प्रतिशत से भी कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here