इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एम्पियर ने अपने नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 वर्ष या 75,000 किलोमीटर तक की बैटरी वारंटी की घोषणा की है। भारत में यह वारंटी अवधि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में सबसे लंबी गारंटी में से एक मानी जा रही है। यह सुविधा नेक्सस के सभी वेरिएंट्स पर लागू होगी।
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर ग्राहकों की सबसे बड़ी चिंता आमतौर पर बैटरी की आयु और लागत को लेकर होती है। एम्पियर की यह पहल न केवल उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ाने की दिशा में है, बल्कि इससे ईवी अपनाने की हिचकिचाहट भी कम होगी।
नई फाइनेंस योजनाएं भी पेश
ग्राहकों की खरीद क्षमता को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने नई फाइनेंस स्कीम्स भी पेश की हैं, जिनकी ब्याज दरें 6.99% से शुरू होती हैं और डाउन पेमेंट में भी रियायत दी गई है। इसका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की ओर आकर्षित हो सकें, खासतौर पर जब देश में ईवी की मांग तेजी से बढ़ रही है।
फैमिली के लिए उपयुक्त स्कूटर
एम्पियर नेक्सस को एक परिवारिक उपयोग के लिए अनुकूल इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया गया है। यह स्कूटर लिथियम-आयन बैटरी से लैस है जो सामान्य परिस्थितियों में 100 से 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसकी अधिकतम रफ्तार 93 किमी/घंटा है और बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में करीब 3 घंटे 22 मिनट का समय लगता है।
कीमत और बाजार रणनीति
नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹1,14,900 रखी गई है। बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी ने बैटरी वारंटी और आसान फाइनेंस विकल्प पेश कर ग्राहकों का विश्वास मजबूत करने की कोशिश की है। यह पहल बिक्री को बढ़ावा देने और बाजार में हिस्सेदारी मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
प्रमुख फीचर्स
नेक्सस में 7 इंच का टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। मोबाइल फोन को कंसोल से कनेक्ट करने के बाद उपयोगकर्ता को कॉल, मैसेज और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की जानकारी सीधे स्क्रीन पर मिलती है।
वहीं, इसका नेक्सस EX वेरिएंट, जो लोअर-स्पेक मॉडल है, उसमें 6.2 इंच का सेगमेंटेड LCD डिस्प्ले है। इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स सीमित हैं और नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल तथा ऑटो डे/नाइट मोड जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं।