इलेक्ट्रिक कार से अब किचन भी चलेगा: एमजी विंडसर ईवी प्रो में V2L टेक्नोलॉजी

चलता-फिरता किचन बनी इलेक्ट्रिक कार

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी कार सफर के साथ-साथ किचन का काम भी कर सकती है? अब यह मुमकिन है! भारतीय बाजार में ऐसी इलेक्ट्रिक कारें आ चुकी हैं, जो न केवल फोन और लैपटॉप चार्ज करेंगी बल्कि चलते-फिरते खाना भी बना सकेंगी।

MG Windsor EV Pro: दमदार फीचर्स और नई तकनीक

JSW MG Motor India ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार MG Windsor के नए वर्जन ‘MG Windsor EV Pro’ को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह कार बड़े बैटरी पैक और आधुनिक फीचर्स से लैस है, जो इसे और भी खास बनाते हैं।

V2L टेक्नोलॉजी: इलेक्ट्रिक कार से घर जैसा आराम

EV सेगमेंट में एक नई क्रांति लेकर आई है व्हीकल-टू-लोड (V2L) टेक्नोलॉजी। इस तकनीक की मदद से आप कार से सीधा बिजली लेकर अन्य डिवाइस चला सकते हैं। इतना ही नहीं, एक इलेक्ट्रिक कार से दूसरी इलेक्ट्रिक कार को भी चार्ज किया जा सकता है। MG, Hyundai और Kia जैसी कंपनियां अब V2L सपोर्ट के साथ नई कारें पेश कर रही हैं।

सफर में किचन का आनंद

V2L फीचर से अब आप कार में ही इंडक्शन कुकर, कॉफी मशीन और माइक्रोवेव जैसे उपकरण चला सकते हैं। यह खासतौर पर ट्रैवलर्स और कैम्पर्स के लिए बेहद उपयोगी है। कैम्पिंग के दौरान कार की बैटरी से रोशनी जलाना और खाना बनाना अब बेहद आसान हो गया है।

कीमत और सेफ्टी फीचर्स

MG Windsor EV Pro की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये है, जबकि बैटरी एज ए सर्विस विकल्प के साथ इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये थी। शुरुआती 8000 बुकिंग के बाद कीमत में 60 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है।
कार में 52.9 kWh का बड़ा बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक टेल गेट और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलॉय व्हील्स को होक्टर के डिजाइन में पेश किया गया है।

MG Windsor EV Pro के ये आधुनिक फीचर्स न सिर्फ सफर को आरामदायक बनाएंगे बल्कि यात्राओं को भी आनंदमय कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here