नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है, जिसके तहत 15 अगस्त 2025 से निजी वाहनों (जैसे कार, जीप, वैन आदि) के लिए FASTag आधारित वार्षिक पास उपलब्ध कराया जाएगा। यह पास ₹3,000 की राशि में मिलेगा और इसके सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष या अधिकतम 200 यात्राएं — जो भी पहले पूरी हो — तक वैध रहेगा।
यह योजना विशेष रूप से गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए तैयार की गई है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा अधिक सहज और निर्बाध बन सके। गडकरी ने जानकारी दी कि इस पास को एनएचएआई (NHAI), MoRTH की वेबसाइटों और ‘राजमार्ग यात्रा ऐप’ के जरिए भी सक्रिय और नवीनीकृत किया जा सकेगा। इसके लिए जल्द ही एक विशेष लिंक भी जारी किया जाएगा।
इस व्यवस्था से क्या होंगे फायदे?
सरकार की इस नई पहल का मकसद 60 किलोमीटर के दायरे में मौजूद टोल प्लाज़ाओं से जुड़े पुराने विवादों और असुविधाओं को दूर करना है।
इस डिजिटल पास से FASTag के माध्यम से टोल भुगतान आसान होगा, टोल प्लाज़ा पर प्रतीक्षा समय कम होगा और ट्रैफिक जाम या विवाद की आशंका घटेगी।
यह पहल लाखों निजी वाहन चालकों को राहत देने वाली साबित हो सकती है, जिससे यात्रा तेज, आरामदायक और तनावमुक्त बनेगी।