रीनॉल्ट ट्रिबर पर मिल रही शानदार छूट, लिमिटेड एडिशन में अर्टिगा को दे रही कड़ी टक्कर

रेनॉ इंडिया ने अपनी सबसे किफायती 7-सीटर MPV Triber पर जुलाई माह के लिए आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी की ओर से दी जा रही छूट में ग्राहकों को कुल 50,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है, जिसमें 25,000 रुपये तक का नकद लाभ और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। यह ऑफर 31 जुलाई 2025 तक वैध रहेगा।

कीमत और प्रतियोगिता
Triber की एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख रुपये से शुरू होकर 8.98 लाख रुपये तक जाती है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा जैसी पॉपुलर 7-सीटर कार से है।

स्पेसिफिकेशन और इंजन
यह MPV 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT (ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन) दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। यह कार 18 से 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

डिज़ाइन और फीचर्स
Triber का लिमिटेड एडिशन दो डुअल-टोन रंगों—मूनलाइट सिल्वर और सीडर ब्राउन (ब्लैक रूफ के साथ)—में उपलब्ध है। इसमें नया 14-इंच फ्लेक्स व्हील, डुअल-टोन डैशबोर्ड, पियानो ब्लैक फिनिश और पूरी तरह से डिजिटल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
अन्य प्रमुख फीचर्स में शामिल हैं—टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट), पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, माउंटेड स्टीयरिंग कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स (एलईडी DRLs के साथ), एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, और प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री।

सेफ्टी रेटिंग और साइज
Triber का व्हीलबेस 2,636 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 182 मिमी है। इसकी सीटों को 100 से ज्यादा तरीकों से एडजस्ट किया जा सकता है। सुरक्षा के लिहाज से इसे ग्लोबल NCAP द्वारा एडल्ट सेफ्टी में 4 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 3 स्टार रेटिंग मिली है। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग के साथ साइड एयरबैग, प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

डीलर से कंफर्म करें ऑफर की वैधता
ध्यान दें कि यह ऑफर अलग-अलग शहरों और डीलरशिप के अनुसार बदल सकता है। कार खरीदने से पहले नजदीकी डीलर से सभी ऑफर और छूट की जानकारी लेना बेहतर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here