भारतीय बाजार में फिर दस्तक देगी Skoda Octavia RS, फेस्टिव सीजन में लॉन्च की तैयारी

2025 में स्कोडा इंडिया एक बार फिर अपनी हाई परफॉर्मेंस सेडान Octavia RS को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश करने जा रही है। इस बार इसे आगामी त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जाएगा। नई ऑक्टेविया RS विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए आकर्षक विकल्प बन सकती है जो स्पोर्टी लुक और दमदार परफॉर्मेंस वाली सेडान की तलाश में हैं।

CBU के रूप में होगी पेश
यह मॉडल भारत में CBU (Completely Built Unit) के रूप में आएगा, यानी इसे पूरी तरह से विदेश में निर्मित कर आयात किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से उपलब्ध यह नई जनरेशन भारत में पहली बार लॉन्च की जाएगी।

संभावित कीमत और मुकाबला
Octavia RS 2025 को संभवतः एक सिंगल, टॉप-स्पेक वेरिएंट RS 265 के रूप में उतारा जाएगा, जिसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत ₹49 से ₹50 लाख के बीच हो सकती है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला BMW 2 Series, Mercedes-Benz A-Class, Audi A4, Toyota Camry और Volkswagen Golf GTI जैसी प्रीमियम सेडान से होगा।

डिज़ाइन और फीचर्स
नई Octavia RS में मिल सकते हैं:

  • 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
  • प्रीमियम साउंड सिस्टम
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
  • वायरलेस चार्जिंग

इंजन और प्रदर्शन
Skoda Octavia RS में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 265 PS की पावर और 370 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। कंपनी के अनुसार, यह सेडान 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 6.4 सेकंड में पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा तक सीमित होगी।

गौरतलब है कि यही इंजन Volkswagen Golf GTI में भी उपयोग किया जाता है, जो 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है।

कीमतों की तुलना (एक्स-शोरूम):

मॉडलकीमत (₹ लाख में)
BMW 2 सीरीज44.40 – 46.90
Mercedes-Benz A-Class46.05 – 48.55
Audi A447.93 – 57.11
Toyota Camry48.50
Volkswagen Golf GTI53.00

स्कोडा की यह पेशकश उन कार प्रेमियों के लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है जो स्टाइल और स्पीड दोनों को पसंद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here