टोयोटा का खास ऑफर: अब कार खरीदें, किश्तें नवरात्रि से शुरू करें

त्योहारी मौसम से पहले वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर्स पेश कर रही हैं। इन्हीं में एक बड़ा ऑफर टोयोटा की ओर से सामने आया है, जिसमें कंपनी अपनी दो लोकप्रिय कारों—Toyota Glanza और Urban Cruiser Hyryder पर विशेष फायदे दे रही है।

Buy Now, Pay in Navratri नामक इस स्कीम के तहत ग्राहक अभी कार खरीद सकते हैं, जबकि ईएमआई की शुरुआत तीन महीने बाद होगी। शुरुआत में केवल 99 रुपये की प्रतीकात्मक मासिक किश्त देनी होगी। यह योजना 30 जून 2025 तक सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है।

ऑफर के प्रमुख लाभ:

  • तीन महीने तक ₹99 की न्यूनतम EMI
  • बाद में नियमित ईएमआई का भुगतान
  • ₹1 लाख तक के कुल लाभ (कैश, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बोनस सहित)
  • 5 मुफ्त सर्विस
  • 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी
  • नॉर्थ इंडिया के अधिकृत डीलर्स पर उपलब्ध

Toyota Glanza की कीमतें:
टोयोटा की यह प्रीमियम हैचबैक—जो मारुति सुजुकी बलेनो पर आधारित है—₹6.90 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

टोयोटा फाइनेंशियल सर्विसेज के सहयोग से शुरू की गई यह योजना कार खरीद को और भी सुलभ बनाने की दिशा में एक प्रयास है। कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों को त्योहारों से पहले आर्थिक रूप से सहज विकल्प प्रदान करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here