देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश से पहले ही अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव को उपभोक्ताओं से जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘टेसरैक्ट’ को अब तक 60,000 से अधिक बुकिंग्स मिल चुकी हैं, जबकि इलेक्ट्रिक ऑफ-रोड बाइक ‘शॉकवेव’ को भी 7,000 बुकिंग्स प्राप्त हुई हैं। दोनों मॉडलों की डिलीवरी वर्ष 2026 की पहली तिमाही से शुरू होगी।
टेसरैक्ट: आधुनिक तकनीक से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर
टेसरैक्ट एक प्रीमियम और स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें कई नए और एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध हैं। शुरुआती 50,000 ग्राहकों के लिए इसकी कीमत ₹1.20 लाख रखी गई थी, लेकिन मांग बढ़ने के कारण अब ₹1.45 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
मार्च 2025 तक 50,000 बुकिंग पूरी हो चुकी थीं, जबकि शेष 10,000 बुकिंग्स पिछले तीन महीनों में दर्ज की गई हैं।
इस स्कूटर में 3.5kWh, 5kWh और 6kWh बैटरी विकल्प मिलते हैं, जिनकी रेंज 160 किमी से 260 किमी तक है। इसमें आगे-पीछे रडार सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन मिरर, डैशकैम, डुअल चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और चार स्तर की रीजेन ब्रेकिंग जैसी खूबियाँ शामिल हैं। इसकी अधिकतम रफ्तार 125 किमी/घंटा है।
शॉकवेव: पावरफुल ऑफ-रोड इलेक्ट्रिक बाइक
शॉकवेव एक हाई-पावर ऑफ-रोड इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसकी कीमत ₹1.75 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें 14.5 bhp क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर और 4kWh बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 165 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। यह बाइक 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार महज 2.9 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है।
इसके फीचर्स में ऑल-LED लाइटिंग, मजबूत स्टील फ्रेम, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, 21 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर स्पोक व्हील, डुअल-चैनल ABS, 4-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और 6-स्टेज रीजेनरेशन सिस्टम शामिल हैं।
इन दोनों मॉडलों के आगमन से भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार को नए, हाई-टेक और परफॉर्मेंस बेस्ड विकल्प मिलने वाले हैं। यदि आप एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस से लैस स्कूटर या बाइक की तलाश में हैं, तो टेसरैक्ट और शॉकवेव बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं।
Read News: सेवानिवृत्त कर्मचारियों को फिर से मौका देगा रेलवे, कॉन्ट्रैक्ट पर होगी नियुक्ति