योगी सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर करने और उसके दायरे को बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है. अब एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा. एयरपोर्ट का निर्माण दिसंबर 2021 तक पूरा करने की योजना है. राम मंदिर बनने के बाद यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय श्रद्धालुओं व पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि होगी. उसके मद्देनजर एयरपोर्ट के विस्तार की योजना बनाई गई है. एयरपोर्ट को फिलहाल अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा नहीं मिला है. लेकिन राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत तैयारी करवा रही है. एयरपोर्ट शुरू होने से पहले ही इसे अंतराष्ट्रीय स्तर का दर्जा मिल सके इसकी कोशिश है.