डबल मर्डर से दहली अयोध्या, पारिवारिक विवाद बना वजह

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में डबल मर्डर ने सनसनी फैला दी है. यहां पति ने अपनी पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को महिला के सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. वही, पुलिस की बच्चों की हत्या गला घोंटकर होने की आशंका है.

अयोध्या के नगर कोतवाली क्षेत्र से दो लोगों की हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मूल रूप से असम के गुवाहाटी जिले का रहने वाले शहजान वर्तमान में परिवार के साथ अयोध्या के बछड़ा सुल्तानपुर निकट शिवपुरी कॉलोनी रेलवे लाइन के बगल में रहता था. शुक्रवार की रात शहजान का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान देर रात पति ने अपने 13 साल के बड़े बेटे को घर के बाहर सोने के लिए भेज दिया और फिर छोटे बेटे और पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी.

अयोध्या में डबल मर्डर

आरोपी पति ने पहले पत्नी के सिर और गले पर धारदार हथियार से वार किए और बाद में उसका गला घोंट दिया. इस दौरान आरोपी ने पत्नी के बगल में सो रहे तीन साल के मासूम की गला घोंटकर हत्या दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. इसके बाद जब बड़ा बेटा शनिवार सुबह झोपड़ी में गया, तो उसने देखा कि मां और छोटे भाई का शव पड़ा हुआ है. यह सब देखते ही बच्चे ने चीख-चीखकर रोना शुरू कर दिया. इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी होते ही पुलिस नगर कोतवाली पुलिस के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जिसने हत्या से संबंधित सबूतो को एकत्रित किया. पुलिस का दोनों का शव झोपड़ी में बिस्ट पर पड़ा हुआ मिला है. मृतक की पहचान नेशीया बेगम (35) और उसके छोटे बेटे साहादकर के तौर पर हुई है. मामले की जानकारी देते हुए अयोध्या के एसपी राजकरण मैहर ने बताया कि यह परिवार पिछले 8 महीन से यहां पर रह रहा था और कूड़ा-कबाड़ा बीनने का काम करता था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों लगाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here