मोहल्ला क्लिनिक की जगह लेंगे आयुष्मान आरोग्य मंदिर, दिल्ली में लागू होगी ‘आयुष्मान भारत योजना’

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के साथ मोहल्ला क्लिनिक की जगह आयुष्मान आरोग्य मंदिर लेने जा रहा है. इसके साथ केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) को भी लागू किया जाएगा. इसके तहत दिल्ली के 51 लाख लोगों को लाभ मिलेगा.

गुरुवार को संसद परिसर में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि दिल्ली में भाजपा सरकार के शपथ लेते ही आम आदमी पार्टी के सरकार के समय शुरू हुई सभी मोहल्ला क्लिनिक के कामकाज की एक रिपोर्ट मांगी जाएगी. इसमें दी जा रही दवाइयों और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी. जो सही स्थिति में होंगे उन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में शुरू किये जाएंगे. जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा. इसके साथ ही आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को भी लागू किया जाएगा. इसके तहत 51 लाख लोगों को पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया था. उसकी जगह दिल्ली में एक हजार के करीब मोहल्ला क्लिनिक खोलने की घोषणा की थी. लेकिन 10 सालों में करीब 545 मोहल्ला क्लिनिक बनाए गए. इसमें कई मोहल्ला क्लीनिक अभी बंद पड़े हैं. साथ ही जांच में मोहल्ला क्लीनिकों में अनुबंध पर निजी एजेंसी द्वारा भ्रष्टाचार का मामला भी सामने आया था. इसे भाजपा ने जोर-शोर से चुनावी मुद्दा बनाया था.

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विस्तारित रेंज की सेवाएं प्रदान करने की परिकल्पना की गई है, जो मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं से आगे बढ़कर गैर-संचारी रोगों की देखभाल, उपशामक और पुनर्वास देखभाल, मौखिक, नेत्र और ईएनटी देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य और आपात स्थिति और आघात के लिए प्रथम स्तर की देखभाल को शामिल करती हैं. जिसमें मुफ्त आवश्यक दवाएं और नैदानिक ​​सेवाएं शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here