आजम खां की बढ़ी मुसीबत: क्वालिटी बार मामले में बनाया गया आरोपी, कोर्ट ने किया तलब

सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। अब उनको पुलिस ने क्वालिटी बार के अभिलेखों में धोखाधड़ी, साक्ष्य गायब करने और अपराधिक षडयंत्र रचने के आरोप में आरोपी बनाया गया है। विवेचक ने शुक्रवार को प्रार्थना पत्र देकर कोर्ट से सपा नेता को तलब कर वारंट बनाने की अर्जी दी।

इस पर कोर्ट ने उन्हें 27 जनवरी को कोर्ट में तलब किया है। सिविल लाइंस थाने में 21 नवंबर 19 को राजस्व निरीक्षक अनंग राज सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि सपा नेता आजम खां ने मंत्री रहते हुए जिला सहकारी संघ की जमीन पर बने क्वालिटी बार की 302 वर्ग मीटर जमीन को पत्नी तजीन फात्मा के नाम पर किराए पर दे दी।

उस समय डीसीडीएफ के चेयरमैन जफर अली जाफरी की अध्यक्षता में बैठक होने की बात कही गई थी। पुलिस ने इस मामले में तत्कालीन डीसीडीएफ के चेयरमैन सैयद जफर अली जाफरी, सपा नेता आजम खां की पत्नी तजीन फात्मा, बेटे अब्दुल्ला आजम खां को आरोपी बनाते हुए चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी।

सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से इस मुकदमे की अग्रिम विवेचना करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई। इसके बाद विवेचक इंस्पेक्टर गजेंद्र त्यागी ने विवेचना करते हुए सपा नेता आजम खां को धोखाधड़ी, साक्ष्य नष्ट करने और अपराधिक षडयंत्र का दोषी मानते हुए शुक्रवार को कोर्ट में अर्जी देकर सपा नेता को तलब कर वारंट बनाने की मांग रखी।

सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सपा नेता आजम खां को तलब कर लिया है। इस मामले की सुनवाई 27 जनवरी को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here