बाबा रामदेव की इस कंपनी ने न्यूट्रास्यूटिकल्स और वेलनेस सेगमेंट में रखा कदम, 10 प्रोडक्ट करेगी पेश

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) ने न्यूट्रास्यूटिकल्स और वेलनेस सेगमेंट में कदम रखा है. इस सेगमेंट में रुचि सोया शुरुआत में ‘पतंजलि’ (Patanjali) और ‘न्यूट्रेला’ (Nutrela) ब्रांड के तहत 10 उत्पाद पेश करेगी. कंपनी का लक्ष्य अगले एक साल में विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में कई उत्पाद पेश करना है.

रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा, कंपनी शुरुआत में विटामिन बी12 (vitamin B12), आयरन कॉम्प्लेक्स (iron complex), विटामिन डी (vitamin D), विटामिन सी (vitamin C) और जिंक कॉम्प्लेक्स (zinc complex), डेली एक्विट, डेली एनर्जी, वेट गेन और ओमेगा (omega) सहित 10 उत्पाद पेश कर रही है.

पतंजलि और न्यूट्रेला ब्रांड से होगी बिक्री

उसने कहा कि सभी उत्पाद 100 फीसदी शाकाहार पोषण देते हैं. कंपनी की योजना इन 10 उत्पादों की पैकेजिंग, प्रचार, विज्ञापन और विपणन के लिए ‘पतंजलि’ एवं ‘न्यूट्रेला’ ब्रांड नाम का इस्तेमाल करने की है.

कंपनी ने कहा कि उसने ‘पतंजलि’ ब्रांड का इस्तेमाल करने के लिए लाइसेंस हासिल किया है. इसके लिए वह पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (पीएएल) को अपने शुद्ध विनिर्मित मात्रा में से एक प्रतिशत रॉयल्टी का भुगतान करेगी.

पतंजलि ने रुचि सोया को खरीदा

इन्सॉल्वेंसी प्रोसेस के तहत पतंजलि ने रुचि सोया का अधिग्रहण किया था कर्ज में डूबी रुचि सोया को खरीदने के लिए पतंजलि ने 3200 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था. पतंजलि ने दिवालिया हो चुकी कंपनी को 2019 में लगभग 4,350 करोड़ रुपये में इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के जरिए खरीदा था.

वित्त वर्ष 2019-20 में रुचि सोया की ओर से बताया गया था कि कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग लोकेशन देशभर के 22 हिस्सों में है. इसमें चेन्नई, गुना, कोटा, हल्दिया, जम्मू, दुर्गावती, मंगलुरु, नागपुर, रुड़की, रानी पिपरा, श्री गंगानगर जैसे प्रमुख शहर भी शामिल हैं.

भारत में ये कंपनी सोया उत्पादन के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है. इसके खुद के बहुत से प्रमुख ब्रांड हैं. इसमें न्यूट्रीला, महाकोश, रुचि गोल्ड, रुचि स्टार और सनरिच जैसे ब्रांड शामिल हैं.

227 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट

रुचि सोया ने फरवरी 2021 में तीसरी तिमाही नतीजों की घोषणा की थी. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 227 करोड़ रुपए रहा. वहीं, इस दौरान कंपनी की आमदनी 3725 करोड़ रुपए से बढ़कर 4475 करोड़ रुपए हो गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here