मुजफ्फरनगर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम हुए, वहीं शहर में टाउन हॉल से निकली भव्य शोभा यात्रा ने सभी का ध्यान खींचा। इसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं उत्साह से शामिल हुए।
शोभा यात्रा का मार्ग और आकर्षण
टाउन हॉल से शुरू हुई यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों—झांसी की रानी, शिव चौक, मेरठ रोड और मीनाक्षी चौक से गुजरते हुए फिर टाउन हॉल पर समाप्त हुई। बाबा साहेब की फोटो से सजे रथ और उनके किरदार को निभाते कलाकार ने विशेष आकर्षण पैदा किया।
उत्साह और एकता का प्रदर्शन
अनुयायियों ने नीले कपड़े पहने, हाथों में झंडे और बैनर लिए, जिन पर अंबेडकर के विचार लिखे थे। महिलाएं और बच्चे यात्रा की अगुवाई कर रहे थे। डीजे पर बजते प्रेरणादायक गीतों और नारों ने माहौल को जोश से भर दिया।
सभी वर्गों की भागीदारी
हर आयु और वर्ग के लोगों की भागीदारी ने सामाजिक एकता और बाबा साहेब के विचारों की व्यापकता को दर्शाया। महिलाओं ने विशेष रूप से उनकी तस्वीर और नारे वाले बैनर गर्व से थामे, जो सामाजिक सशक्तिकरण का संदेश देता है।
इस मौके पर सांसद हरेंद्र मलिक, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व राज्यमंत्री योगराज सिंह और डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने कचहरी परिसर के गेट पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।