बागपत: प्रधान पद के प्रत्याशी और समर्थकों पर हमला, उम्मीदवार समेत पांच लोग घायल

उत्तर प्रदेश के बागपत के अहेड़ा गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी और समर्थकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की। बताया गया कि हमले में पांच लोग घायल हो गए हैं। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

कोतवाली क्षेत्र के अहेड़ा गांव में बुधवार शाम प्रधान पद के प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर गांव के ही कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अहेड़ा गांव निवासी हरकरण प्रधान पद के प्रत्याशी हैं। हरकरण बुधवार को समर्थकों के साथ गांव में मतदाताओं के यहां वोट मांगने जा रहे थे। तभी गांव के कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग भी की गई। हमले में हरकरण के अलावा राजेश उर्फ लल्लू, उपेंद्र, अशोक, आदित्य और गोपी घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here