बागपत: सात बीघा ईंख जलकर राख, गुस्साए किसानों ने किया प्रदर्शन

बागपत जनपद में बड़ौत तहसील के मलकपुर रोड पर मंगलवार की तड़के विद्युत लाइन से उठी चिंगारी के कारण किसान की सात बीघा ईंख की फसल जल गई। वहीं गुस्साए किसानों ने पावर कॉरपोरेशन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

मलकपुर गांव निवासी मुख्तयार सिंह पुत्र मलखान सिंह के खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। मंगलवार की सुबह विद्युत लाइन से उठी चिंगारी से एक खेत में आग लग गई। सूचना पर काफी संख्या में किसान एकत्रित हो गए। इस दौरान उन्होंने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक सात बीघा ईंख की फसल जलकर राख हो गई थी।

किसानों का कहना था कि पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों से कई बार इन जर्जर लाइनों को बदलने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण हर साल सैकड़ों बीघा ईंख एवं दूसरी फसल आग लगने के कारण तबाह हो जाती है। 

प्रदर्शन करने वाले किसानों ने पावर कॉरपोरेशन से पीड़ित किसानों को नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। साथ ही जर्जर लाइनों को बदलवाने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम भी दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here