बागपत: सात साल के बालक की छाती में कैंची घोंपकर और गला रेतकर हत्या

पट्टी तिरोसिया में रहने वाले सात साल के बच्चे अफजाल (7) की पड़ोस में रहने वाले नाबालिग ने छाती में कैंची घोंपकर और गला रेतकर हत्या कर दी। उसका शव ईख के खेत में छिपा दिया। बच्चे के लापता होने पर उसकी मां ने पड़ोसी पर शक जताया। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने आदमपुर गांव के जंगल से शव बरामद करा दिया।

दोघट कस्बे की पट्टी तिरोसिया में रहने वाला अली मोहम्मद उर्फ भूरा बिजनौर में भेड़ चराता है और उसकी पत्नी अफसाना आठ बच्चों के साथ घर पर रहती है। बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे अली मोहम्मद के बेटे अफजाल को पड़ोस का रहने वाला किशोर अपने साथ ले गया। इसके बाद अफजाल घर वापस नहीं लौटा तो उसकी मां ने तलाश शुरू की। 
रात में भी अफजाल का कुछ पता नहीं चला और पड़ोसी किशोर भी घर वापस नहीं आया। 

शुक्रवार को अफसाना ने पड़ोस के ही किशोर पर बेटे अफजाल को गायब करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। शुक्रवार को घर लौटे किशोर से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने आदमपुर गांव के जंगल में अफजाल की हत्या कर शव फेंकने की बात कबूल कर ली। 
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आरोपी किशोर की निशानदेही पर आदमपुर के जंगल से शव बरामद किया गया। इसके बाद हत्या में प्रयुक्त कैंची भी बरामद की गई। आरोपी किशोर नशेड़ी है और गांजा, चरस के अलावा अन्य नशे भी करता है।
शुक्रवार को नशे की हालत में पकड़ा गया और हत्या करने का कोई कारण भी नहीं बता पाया। इस मामले में सीओ बड़ौत विजय कुमार तोमर ने बताया कि फोरेंसिंक टीम से जांच कराई गई। मृतक के गले और छाती पर कैंची से वार के कई निशान मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here