बजाज ऑटो ने अकुर्दी में ईवी मैन्युफेक्चरिंग प्लांट के उद्घाटन का एलान किया

Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने पुणे के अकुर्दी में अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मैन्युफेक्चरिंग प्लांट के उद्घाटन का एलान किया है। कंपनी ने कहा कि नए प्लांट का उद्घाटन स्वर्गीय श्री राहुल बजाज की जयंती (10 जून) पर किया गया है। बजाज ने इससे पहले 1970 के दशक में अकुर्दी से ही पहला चेतक उतारा था। यह स्कूटर भारतीय घरों में एक आइकन और काफी आम नाम बन गया।

कंपनी ने 2019 में चेतक को इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर फिर से पेश किया। जिसके बाद कंपनी कई चरणों में इस टू-व्हीलर को कई भारतीय शहरों में लॉन्च करने में सफल रही है। जहां कुल बिक्री 14,000 यूनिट्स को पार कर गई है, वहीं कंपनी के पास इसकी लगभग 16,000 बुकिंग हैं। 

चेतक टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष राजीव बजाज ने कहा, “चेतक मूल ‘मेक इन इंडिया’ सुपरस्टार है, जिसने दुनिया भर में दिल जीता है। उन डिजाइन और बिल्ट-इन-इंडिया जड़ों से जुड़ा, चेतक का इलेक्ट्रिक अवतार हमारे मजबूत आर एंड डी, उत्पादों और उपभोक्ताओं की गहरी समझ और दशकों की विनिर्माण विशेषज्ञता से पैदा हुआ है।”

Bajaj Auto EV plant Akrudi Pune

नए उद्घाटन किए गए प्लांट से कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग के साथ तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी। कंपनी ने हाल ही में एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मांग के आधार पर, प्लांट की क्षमता प्रति वर्ष 500,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के निर्माण के लिए तेजी से विस्तारित की जा सकती है। 

बजाज ने कहा, “बजाज ऑटो के दिवंगत चेयरमैन एमेरिटस श्री राहुल बजाज के 84 वें जन्मदिन पर, हमने जून 2022 तक चेतक के लिए उत्कृष्टता के इस केंद्र को चालू करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है। इस केंद्रित, इंटीग्रेटेड और चुस्त प्लांट का मकसद चेतक की सवारी को भविष्य में वापस लाने के लिए है।”

चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड और उसके विक्रेता पार्टनर ने नए प्लांट में लगभग 750 करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया है। यह प्लांट आधा मिलियन (5 लाख) वर्ग फुट में फैली हुई है और इससे 11,000 लोगों के लिए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। यह कंपनी के भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप का भी घर होगा। 

इसके अलावा, कंपनी का कहना है कि प्रति वर्ष 5,00,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के निर्माण के लिए उसकी उत्पादन क्षमता का तेजी से विस्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here