Bajaj Auto ने नेक्स्ट जनरेशन केटीएम आर 390 (New-gen KTM RC 390) का टीजर किया जारी

Bajaj Auto ने नेक्स्ट जनरेशन केटीएम आर 390 (New-gen KTM RC 390) का टीजर जारी कर दिया गया है. कंपनी ने यह टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और संकेत दिए हैं कि यह फोन भारतीय मार्केट में जल्द ही दस्तक देगा. यह एक रेसिंग बाइक है. इस मोटरसाइकिल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे और कई अपडेटेड फीचर्स नजर आएंगे. केटीएम इंडिया ने हाल ही में न्यू आरसी 200 को भारत में लॉन्च किया गया है और अब कंपनी न्यू आरसी 390 से पर्दा उठाने जा रही है. जानकारी के लिए बताते चलें कि यह मोटरसाइकिल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुकी है.

न्यू जनरेशन आरसी 390 एक पूरी तरह से बदलाव के साथ आने वाला मॉडल होगा. यह मॉडल साल 2022 में दस्तक देगा और कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे. हालांकि इसका लुक पुराने वर्जन की तुलना में काफी अलग होगा. इसमें सामने की तरफ एकदम साफ डिजाइन नजर आएगा. सामने की तरफ नए प्रकार के हैंडलैंप नजर आएंगे, जो काफी हद तक ऑल न्यू आरसी 200 की तरह नजर आ सकती है.

केटीएम आरसी 390 में डुअल बीम हैडलैंप का इस्तेमाल किया गया है और अब नए वर्जन में इसकी जगह आरसी8 से इंस्पायर सिंगल बीम एलईडी हैडलेंप होंगे. साथ ही इसमें टर्न सिग्नल के लिए इस्तेमाल होने वाले इंडिकेटर्स में एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया जाएगा. इस न्यू जनरेशन कीटीएम आरसी 390 का मुकाबला TVS Apache RR310 से होगा.

साथ ही राइडर्स अपनी जरूरत के मुताबिक, इस बाइक के हैंडल को एडजेस्ट कर सकता है. इस मोटरसाइकिल में एडजेस्टेबल हैंडलबार दिया गया है, जिसे एल्यूमिनियम से तैयार किया गया है. साथ ही इसमें एडजस्टेबल क्लस और ब्रेक लीवर्स दिए गए हैं. कंपनी इस तरह के फीचर्स पहले भी देती है, जो राइडर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं.

न्यू मोटरसाइकिल में पुराने वर्जन की तरहह ही 373.2 सीसी का इंजन दिया गया है. इसमें सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इजेंक्टेड इंजन दिया गया है, जो परफोर्मेंस में इजाफा करेगा. साथ ही बेहतर फ्यूल एफीसिएंसी की उम्मीद कर सकते हैं.

न्यू केटीएम आरसी 390 का इंजन 43 बीएचपी की पावर जनरेट कर सकता है. साथ ही यह मोटरसाइकिल 37 एनएम का टॉर्क पैदा कर सकेगी, जो बीते वर्जन की तुलना में 1 एनएम टॉर्क ज्यादा है. साथ ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है.

जल्द ही कुछ सप्ताह के दौरान यह मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च होगी. इसकी कीमत 2.70 लाख रुपये (एक्स शो रूम) हो सकती है. इस मोटरसाइकिल का मुकाबला TVS Apache RR310 से होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here