बांग्लादेश: सीमा पर पकड़ा गया चीनी नागरिक,गुरुग्राम में है उसका अपना होटल, करता था जासूसी

  • गिरफ्तार चीनी घुसपैठिये ( Chinese National) हान जुनवे (36) (Han Junwe) ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका गुरुग्राम में एक होटल है, जिसका नाम “स्टार स्प्रिंग” है. इस होटल में उसके कुछ साथी चीन हैं तथा बाकी भारतीय लोगों को नौकरी पर रखा गया है.

नई दिल्ली -​​​भारत-​​बांग्लादेश की सीमा के पास गुरुवार को सुबह पकड़े गए चीनी नागरिक ​​​हान जुनवे​ ​से दिन भर चली विभिन्न जांच एजेंसियों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं​​​।​​ अवैध तरीके से भारत में घुसने के आरोप में पकड़ा ​गया चीनी नागरिक ​​​​​​गुरुग्राम ​(हरियाणा) ​के एक होटल​ का बिजनेस पार्टनर है​​​।​​ उसके दो चीनी साथियों को उत्तर प्रदेश एटीएस ने इसी साल जनवरी में नोएडा से गिरफ्तार किया था​।​ पकड़ा गया चीनी नागरिक ​​​​और उसकी पत्नी ​इसी मामले में फरार चल रहे थे।

चीन के हुबई शहर का है रहने वाला, वीजा से पहुंचा था ढाका

बीएसएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार चीनी घुसपैठिये हान जुनवे चीन के शहर हुबई का रहने वाला है.पूछताछ तथा बरामद पासपोर्ट से यह जानकारी मिली कि वह बिजनेस वीजा पर 2 जून, 2021 को ढाका, बांग्लादेश पहुंचा, वहां पर अपने एक चीनी दोस्त के पास रहा. फिर 08 जून को वह सोना मस्जिद, जिला छपाई नवाबगंज (बांग्लादेश) में आया तथा होटल में रहा. 10 जून को जब वह भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश कर रहा था तो उसे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ लिया.

गुरुग्राम में है उसका अपना होटल “स्टार स्प्रिंग”, हाल में प त्नी हुई है गिरफ्तार

चीनी घुसपैठिए ने बताया कि इससे पहले भी वो चार बार भारत आ चुका है. वह 2010 में हैदराबाद तथा 2019 के बाद तीन बार दिल्ली गुरुग्राम में आ चुका है. उसके अनुसार उसका गुरुग्राम में एक होटल है जिसका नाम “स्टार स्प्रिंग” है. इस होटल में उसके कुछ साथी चीन हैं तथा बाकी भारतीय लोगों को नौकरी पर रखा गया है. गहन पूछताछ करने पर उसने बताया कि जब वह अपने शहर हुबेई (चीन) में चला गया था तो उसका एक बिजनेस पार्टनर सन जियांग उसे 10–15 की संख्या में भारतीय मोबाइल फोन के सिम कुछ कुछ दिनों के बाद भेजता रहता था, जिसे वह व उसकी पत्नी प्राप्त करते थे, लेकिन कुछ दिन पहले उसके बिजनेस पार्टनर को एटीएस लखनऊ ने पकड़ लिया. उसने मेरे तथा मेरी पत्नी के बारे में बता दिया, जिसके कारण एटीएस लखनऊ में हमारे विरुद्ध केस दर्ज कर लिया. इसके खिलाफ केस दर्ज होने के कारण इसे चीन में भारतीय वीजा नहीं मिला तथा इसने भारत आने के लिए बांग्लादेश तथा नेपाल की वीजा हासिल किया ताकि वह भारत आ सके.

जब्त किए गए हैं लैपटॉप से लेकर कई सिम कार्ड 

चीनी घुसपैठिए के पास से एक एप्पल लैपटॉप,02 आईफोन मोबाइल, 01 बांग्लादेश सिम, 01 भारतीय सिम, 02 चाइनीस सिम, 2 पेनड्राइव, 03 बैटरी, दो स्मॉल टॉर्च, 05 मनी ट्रांजैक्शन मशीन, 02 एटीएम /मास्टर कार्ड, अमेरिकी डॉलर, बांग्लादेशी टका और भारतीय मुद्रा भी बरामद हुई.बयान के अनुसार हान जुनवे एक वांछित अपराधी है तथा इससे गहन पूछताछ हो रही है. इस कार्य में सभी गुप्तचर एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं. हान जुनवे के पास से जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाए गए हैं उसमें कई तथ्य हासिल हो सकते हैं कि यह है चीन के किस गुप्तचर एजेंसी के लिए किस इरादे से भारत में काम कर रहा था. इसका पकड़ा जाना सीमा सुरक्षा बल की बड़ी उपलब्धि है तथा मामले की गहराई तक छानबीन की जाएगी. जांच पड़ताल करने पर कई चौंकाने वाली जानकारियां हासिल हो सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here