बाराबंकी: खेलते हुए टब में गिरी बच्ची, दम घुटने से मौत; परिवार में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक साल की मासूम पानी से भरे टब में गिर गई. वहीं टब में गिरने के बाद बच्ची की मौत हो गई. जब घर के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. दरअसल, बच्ची को घर में छोड़कर मां खेत में मजदूरी करने के लिए गए थे. घर पर बच्ची की देखरेख के लिए उसकी बड़ी बहन थी. खेल ने के दौरान बहन ध्यान छोटी बच्ची की तरफ नहीं रहा, जिससे ये हादसा हो गया.

पूरा मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर टांडा गांव का है, जहां के निवासी महफूज अपनी पत्नी के साथ गांव में ही मजदूरी करने गए थे. घर पर करीब छह साल की बेटी नुसरत व एक साल की बेटी आयशा मौजूद थी. आयशा की चहक से घर में खुशियां छाई थीं. उसकी खिलखिलाहट पर पूरा परिवार खुश हो जाता, लेकिन आज की घटना ने सबको सदमे में डाल दिया है.

टब में डूबने से मासूम की मौत

जिले में आज एक साल की एक मासूम बच्ची खेलते-खेलते पानी भरे टब में गिर गई. बच्ची ऐसे गिरी कि उसका चेहरा पानी में डूब गया और दम घुटने से उसकी सांसें थम गईं. जब तक परिजनों की नजर पड़ी तो बहुत देर हो चुकी थी. परिवार में बच्ची की मौत के बाद हाहाकार मचा है. मां रोते-रोते बेसुध हो गई.

बच्ची की मौत से परिवार में मचा कोहराम

मासूम आयशा खेलते-खेलते पानी भरे टब के पास पहुंच गई. टब पकड़कर खेलने के दौरान वह अचानक पानी भरे टब में ही गिर गई. पानी में डूबने के बाद बच्ची का दम घुट गया. घर पर मौजूद महफूज के भाई मतलूम को जब घटना की जानकारी हुई तो बच्ची को अपनी पत्नी के साथ आनन-फानन में फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा. जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके से ही मतलूम ने मृतका के पिता महफूज को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी. अस्पताल पहुंचे मृतका के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिजनों ने बिना पुलिस सूचना दिए ही शव लेकर वापस घर लौट गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here