बारामुला: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद

कश्मीर संभाग के जिला बारामुला में बुधवार को  सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी दहशतगर्दों को मार गिराया है। इसके साथ ही एक पुलिसकर्मी शहीद होने की जानकारी मिल रही है। पुलिस को आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

इस साल अब तक 22 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर पुलिस और 52 आरआर के सेना के जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बारामुला में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। वे पिछले तीन से चार महीनों से इस इलाके में सक्रिय थे। सुरक्षाबल लगातार उन पर नजर बनाए हुए थे। इस साल अब तक 22 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया है।

इससे पहले मंगलवार को कश्मीर में आतंकियों ने दो वारदातों को अंजाम दिया। श्रीनगर में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को निशाना बनाया। वहीं, कुलगाम में दहशतगर्दों ने सीआरपीएफ और पुलिस की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया। दोनों वारदातों में आतंकी भागने में सफल रहे थे।

Baramulla Encounter

श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी पर किया हमला

श्रीनगर के सौरा के आंचार इलाके में अपनी आठ वर्षीय बेटी को ट्यूशन जाने के लिए छोड़ने घर से बाहर निकले एक पुलिसकर्मी पर आतंकियों ने हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें दोनों घायल हो गए। अस्पताल में पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया। यह इस महीने की तीसरी घटना है जिसमें तीन पुलिसकर्मी की आतंकियों ने हत्या कर दी। इससे पहले सात मई को आंचार इलाके के करीब आइवा पुल और 13 मई को पुलवामा में पुलिसकर्मी पर हमला किया गया है।

कुलगाम में ग्रेनेड हमला

वहीं, मंगलवार की शाम को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की नाका पार्टी को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। इसमें तीन नागरिक घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है ताकि आतंकियों को ढूंढ निकाला जाए।

पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने यारीपोरा में नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला करने के साथ ही फायरिंग भी की। हालांकि, ग्रेनेड निशाना चूकने की वजह से सड़क पर गिरकर फट गया। इससे वहां से गुजर रहे तीन नागरिक घायल हो गए। हमले के बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे वे भाग निकले। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here