बीसीसीआई ने नई क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी का किया ऐलान, तीन लोग शामिल

भारत के पूर्व खिलाड़ी और राष्ट्रीय चयनकर्ता अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे को तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में जगह दी गई है। इन दोनों दिग्गजों के अलावा सुलक्षणा नाइक भी क्रिकेट सलाहकार समिति का हिस्सा हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति का पहला काम इस महीने के अंत में नई चयन समिति का चुनाव करना है। 

 क्रिकेट सलाहकार समिति में अशोक मल्होत्रा ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल की जगह ली और परांजपे ने रुद्र प्रताप सिंह की जगह ली। आरपी सिंह अब मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ चुके हैं। सुलक्षणा नाइक पहले से ही सलाहकार समिति का हिस्सा थीं और अब वह अपने दो नए साथियों के साथ मिलकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगी। 

नई क्रिकेट सलाहकार समिति के एलान के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, “मल्होत्रा ने सात टेस्ट और 20 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और हाल ही में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में काम किया है। परांजपे ने भारत के लिए चार वनडे मैच खेले हैं और वरिष्ठ पुरुष चयन समिति का हिस्सा थे।” 

नवंबर में बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाले पूरे चयन पैनल को बर्खास्त कर दिया था, जिसमें हरविंदर सिंह, सुनील जोशी और देबाशीष मोहंती भी शामिल थे। खबरों के अनुसार टी20 विश्व कप में भारत की हार के बाद चेतन शर्मा ने लापरवाही के साथ टीम का चयन किया था। इसके बावजूद उन्होंने और हरविंदर सिंह ने फिर से चयन समिति के सदस्य के लिए आवेदन किया है। जोशी और मोहंती का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और इन दोनों ने दोबारा आवेदन नहीं करने का फैसला किया है।

आवेदन करने वाले कुछ प्रमुख नामों में नयन मोंगिया, वेंकटेश प्रसाद, मनिंदर सिंह, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, अमय खुरसिया, रेतिंदर सिंह सोढ़ी, निखिल चोपड़ा और अतुल वासन शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here