दिल्ली-दून हाईवे से वहलना चौक तक होगा सुंदरीकरण

मुजफ्फ़रनगर। मेरठ की ओर से दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शहर के प्रवेश द्वार से वहलना चौक तक सुंदरीकरण कराया जाएगा। मंगलवार को एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने प्रशासन की टीम के साथ निरीक्षण किया।
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह टीम के साथ गुप्ता रिसोर्ट के पास शहर के प्रवेश द्वार पर पहुंचे। यहां से वहलना चौक तक सुंदरीकरण कार्य कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की।

एडीएम प्रशासन ने बताया कि भोपा रोड पर सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों को हटाने के पहले से ही निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके अलावा वहलना चौक के आस-पास भी यही स्थिति है। प्रशासन का प्रयास है कि शहर के जितने भी प्रवेश द्वार है, उन सभी को अतिक्रमण मुक्त करते हुए उनका सुंदरीकरण किया जाए। यहां बड़ी संख्या में ट्रक खड़े रहते है, जिससे यातायात बाधित होता है। दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जल्द ही इन सभी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार, लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता अनिल कुमार, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here