बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड आज उत्तर प्रदेश के बिजनौर पहुंची, जहां उन्होंने बेल्जियम भारत बिजनेस मिशन सीरीज के तहत एग्रिस्टो मासा बेव ग्रुप के दूसरे पोटेटो प्रोसेसिंग प्लांट की नींव रखी. बेल्जियम के सम्राट किंग फिलिप के प्रतिनिधी के तौर पर राजकुमारी एस्ट्रिड के साथ बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री सहित 65 सदस्यों का एक डेलीगेशन बिजनौर पहुंचा है. उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर संसदीय कार्य एवं वित्तमंत्री सुरेश खन्ना और यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने राजकुमारी एस्ट्रिड और उनके साथ आये बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री, कृषि एवं रक्षामंत्री का स्वागत किया.
भारत बेल्जियम मिशन बिजनेस सीरीज के तहत बेल्जियम की विश्व प्रसिद्ध आलू प्रोसेसिंग कम्पनी ‘एग्रिस्टो’ मासा ने बिजनौर के महमूदपुर गंज में 2019 में आलू प्रसंस्करण फैक्ट्री लगाई थी, जिसकी वजह से किसानों ने बडे स्तर पर आलू की खेती शुरु कर दी. करीब ढाई हजार आलू उत्पादक किसानों की आमदनी दोगनी हो गई. बिजनौर और उसके आसपास के इलाके के आलू से फ्रेंच फ्राई, मैश पोटेटो, पोटेटो पाउडर, आलू चिप्स बना कर पैकिंग करके देश और दुनिया के कई देशों को सप्लाई किया जाता है. बिजनौर की इस फैक्ट्री से अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, इंडोनेशिया, अर्जेनटीना, वियतनाम आदि देशो को फ्रेंच फ्राई, मैश पोटेटो, पोटेटो पाउडर, एक्सपोर्ट किया जाता है.
किसानों को किया प्रोत्साहित
बिजनौर और उसके आसपास के जिलों अमरोहा, सम्भल, मुरादाबाद के किसानों को गन्ने की खेती छोड़ आलू की खेती करने को प्रोत्साहन देने के लिए एग्रेस्टो कंपनी किसानों से बाय बैक एग्रींमेंट कर आलू बीज, खाद और पेस्टीसाइड्स उपलब्ध कराती है और आलू की फसल तैयार हो जाने पर नकद भुगतान कर आलू खरीदती है.
किसानों की आय हुई दोगुनी
ऐग्रिस्टो मासा कंपनी का दावा है कि पोटेटो प्रोसेसिंग प्लांट की वजह से बिजनौर और आसपास के जिलों के किसानों की आमदनी दुगनी हो चुकी है. मासा कंपनी के डायरेक्टर मनप्रीत सिंह चड्डा ने बताया कि इस एक्सटेंशन से अब अग्रिस्टो मासा ने अपनी क्षमता 7500 मैट्रिक टन आलू से बढ़ाकर 75 हजार मैट्रिक टन कर दी है.
यूपी में कंपनियां कर रही निवेश
वहीं उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की इज आफ डूइंग बिजनेस की वजह से अनेकों देशी- विदेशी कंपनियां भी अब यूपी में भारी संख्या में निवेश कर रही है. यूपी की दिशा और दशा बदल रही है. यूपी में लॉ एंड आर्डर बेहद सख्त है. राज्य में बिजनेस करने पर सरकार सुरक्षा की गांरटी लेती है. योगी सरकार की इन्वेस्टर्स समिट के दौरान बिजनौर में अग्रिस्टो कंपनी ने एक हजार करोड़ के निवेश का एमओयू साइन किया था जो पूरा हो रहा है.