दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगातार दूसरी बार अपने घर में करारी हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2025 के अपने पांचवें मैच में बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से शिकस्त मिली. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम एक बार फिर पहले बैटिंग करते हुए फ्लॉप साबित हुई और सिर्फ 163 रन ही बना सकी. विपराज निगम और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाई. इसके बाद केएल राहुल ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाकर टीम को जीत दिलाई.

एक रन आउट ने बेंगलुरु का गेम बिगाड़ा

गुरुवार 10 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भी बेंगलुरु को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए हार ही मिली थी. इस बार भी कहानी नहीं बदली. हालांकि इस बार टीम की शुरुआत अच्छी रही थी और फिल सॉल्ट ने आते ही विस्फोटक बैटिंग करते हुए टीम को दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया था, जिसमें मिचेल स्टार्क के ओवर से आए 30 रन भी शामिल थे.

मगर चौथे ओवर से सबकुछ पलट गया, जब विराट कोहली और सॉल्ट के बीच गलतफहमी हुई और सॉल्ट रन आउट हो गए. यहां से बेंगलुरु की रफ्तार थम गई और विकेटों की झड़ी लग गई. विपराज निगम, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने बीच के ओवरों में बेंगलुरु के बल्लेबाजों पर लगाम लगा दी. यहां तक कि कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा भी इस बार कोई कमाल नहीं कर सके. अंत में टिम डेविड ने सिर्फ 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 37 रन कूटकर टीम को 163 रन के स्कोर तक पहुंचाकर मुकाबले में बनाए रखा.

खराब शुरुआत के बाद राहुल-स्टब्स ने दिलाई जीत

वहीं इसके उलट दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और पांचवें ओवर तक टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे, जबकि स्कोर सिर्फ 30 रन था. भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने दिल्ली को ये झटके दिए. वहीं 58 रन तक कप्तान अक्षर पटेल भी पवेलियन लौट गए थे. ऐसे वक्त में केएल राहुल मैदान पर उतरे और उन्होंने पारी को संभाला और उन्हें साथ मिला ट्रिस्टन स्टब्स का. दोनों ने मिलकर धीरे-धीरे टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. 14वें ओवर तक दिल्ली का स्कोर 99 रन ही था और उसे आखिरी 6 ओवर में 65 रन की जरूरत थी.

यहां पर बारिश के आसार नजर आने लगे और दिल्ली की टीम डकवर्थ-लुइस स्कोर के हिसाब से पीछे थे. बस यहीं से केएल राहुल ने गियर बदलते हुए मैच को बेंगलुरु की पहुंच से दूर कर दिया. राहुल ने 15वें ओवर में जॉश हेजलवुड की जमकर धुनाई की और 22 रन कूटते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. यहां से तो हर ओवर में राहुल और स्टब्स ने बेंगलुरु के हर गेंदबाज को बाउंड्री के पार पहुंचाया और 18वें ओवर में राहुल ने एक बेहतरीन छक्के के साथ टीम को जीत तक पहुंचा दिया. राहुल सिर्फ 53 गेंदों में 93 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि स्टब्स ने भी 38 रन का योगदान दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here