बेंगलुरु: महिला यात्री के साथ बदसलूकी के आरोप में रेलवे का टीटीई निलंबित

कोलकाता से अमृतसर जा रही एक ट्रेन में एक यात्री पर पेशाब करने के आरोप में रेलवे के यात्रा टिकट निरीक्षक (टीटीई) के पकड़े जाने के कुछ दिनों बाद अब एक और टीटीइ पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि कृष्णराजपुरम स्टेशन से यात्रा कर रही एक महिला यात्री के साथ कथित बदसलूकी के आरोप में एक अन्य टीटीई को निलंबित किया गया है। टीटीई के खिलाफ आरोप की जांच लंबित रहने तक रेलवे ने टीटीई को निलंबित करने का फैसला किया है।

रेलवे के मुताबिक, दूसरी ट्रेन की क्रॉसिंग के लिए कृष्णराजपुरम स्टेशन पर रुकी ट्रेन में टीटीई ने महिला से टिकट दिखाने को कहा। टीटीई ने उनसे बदसलूकी भी की। कथित तौर पर मंगलवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर टीटीई का विरोध करती महिला का एक वीडियो भी एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। वीडियो में एक महिला को टीटीई पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में महिला टीटीई से सवाल करती दिखाई दे रही है कि टिकट दिखाने के बाद भी उसे टीटीई ने क्यों खींचा।

बताया जा रहा है कि टीटीई नशे में धुत था। वह महिला पर चिल्लाया भी। घटना के वक्त कुछ पुरुष महिला की मदद के लिए आए। जब टीटीई ने मौके से भागने की कोशिश की तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। स्थानीय रेलवे पीआरओ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि जांच लंबित रहने तक टीटीई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here