भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम से बेस्ट फील्डर का मेडल हुआ गायब, खिलाड़ी और स्टाफ चौंके

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में जब बेस्ट फील्डर का मेडल दिया जाना था, तो हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। ड्रेसिंग रूम से बेस्ट फील्डर का मेडल गायब हो गया। इसके बाद खिलाड़ियों ने तलाशी अभियान चलाया। इसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है।

वीडियो की शुरुआत में सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में इकट्ठे दिखाई पड़ रहे हैं। इस दौरान फील्डिंग कोच टी दिलीप सभी को संदेश देते हुए दिखते हैं। वह बताते हैं कि हम गन फील्डिंग की बात करते हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हमारे खिलाड़ियों ने मैदान पर फूर्ति दिखाई। उन्होंने बेहतरीन कैच के साथ-साथ कई रन भी बचाए। दिलीप तीन खिलाड़ियों को बेस्ट फील्डर के लिए नॉमिनेट करते हैं। इनमें अक्षर पटेल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। इसके बाद फील्डिंग कोच कहते हैं कि इस बार अवॉर्ड थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट उदेनक नुवान सेनेविरत्ने देंगे। 

VIDEO: Best fielder medal went missing from Indian team dressing room, search operation champions trophy

जैसे ही खिलाड़ी मेडल का इंतजार करने लगते हैं, कि अचानक माहौल बदलता है और सभी खिलाड़ी और स्टाफ मेडल ढूंढ़ने लगते हैं। विराट कोहली कहते हैं मेडल ही गायब हो गया। मेडल ही नहीं है। फिर अक्षर पूछते हैं- कहां है। कैमरामैन शमी-रोहित समेत हर खिलाड़ी के पास जाकर ढूंढ़ता है। फिर मेडल अक्षर के पास से मिलता है। अक्षर इसे उदेनका को पकड़ाते हैं और फिर उदेनका कोहली को मेडल पहनाकर उन्हें बेस्ट फील्डर घोषित करते हैं। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी जमकर मौजमस्ती भी करते दिखते हैं

भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया। भारत का ग्रुप चरण में अजेय अभियान जारी रहा और टीम ने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए इस चरण का अंत किया। भारत का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को दुबई में होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पांच मार्च को न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में होगी। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए केन विलियमसन ने 81 रन बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए वरुण ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट झटके। वरुण का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला ही मैच था और वह चमक बिखेरने में सफल रहे। वरुण के अलावा कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

दिलचस्प बात यह है कि भारत इस मुकाबले में चार स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था। भारतीय टीम को चार स्पिनर उतारने का फायदा मिला क्योंकि न्यूजीलैंड के नौ विकेट स्पिनरों ने ही झटके। न्यूजीलैंड की ओर से विलियमसन के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। कीवी टीम के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने 28 रन, टॉम लाथम ने 14, डेरिल मिचेल ने 17, विल यंग ने 22, रचिन रवींद्र ने 6, ग्लेन फिलिप्स ने 12 और मैट हेनरी ने दो रन बनाए। काइल जैमिसन नौ रन बनाकर नाबाद लौटे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here