4 दिसंबर को मुजफ्फरनगर एसएसपी कार्यालय घेरेगी भाकियू

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिस प्रशासन को चंदे का मुरीद बता एसएसपी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी हैं।
रुड़की रोड़ स्थित एक प्लाजा में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत गाँव पुरबालियान निवासी नईम उर्फ पोंटिंग के द्वारा पिस्टल नुमा लाईटर के साथ कुछ फोटो फेसबुक पर अपलोड किए गए थे। पुलिस द्वारा नईम को गिरफ्तार कर झूठे  मुकदमे में फंसाने व जेल भेजने की धमकी देकर पैसे ऐंठने का काम किया गया। रात को नईम के घर पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी और घर में तोड फोड़ कर मोनू सिपाही ने नईम के घर में उसके परिजनों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया । उसे गत 16 नवंबर की रात को पुलिस ने उठा लिया और 40 घंटे तक पुलिस ने उसे मानसिक तरीके से टॉर्चर किया एवं उसके साथ मारपीट भी की गई। पुलिस के द्वारा उस पर दबाव बनाया गया कि हमें ओरिजिनल पिस्टल लाकर दे लेकिन पुलिस अपने इरादों में नाकाम रही और बाद में 18 तारीख के दो बजे पुलिस ने नईम उर्फ पोंटिंग को जेल भेज दिया । पोंटिंग की गत 22 नवंबर को जमानत हुई पोंटिंग निर्दोष होने के बाद भी लगभग आठ दिन जेल में रहा।
बता दें कि गत 16 नवंबर को धरने के दौरान पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन तोमर पर फर्जी मुकदमें संगीन धाराओं में दर्ज किए थे जिसके चलते संगठन में भारी रोष है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि मुकदमे दर्ज करने से प्रशासन संगठन का मनोबल कमजोर करना चाहता है मगर भारतीय किसान यूनियन तोमर किसान मजदूर पीड़ित की लड़ाई हमेशा लड़ता रहेगा।
जनपद की भ्रष्ट पुलिस का शिकार नईम उर्फ पोंटिंग ने पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि पुलिस के द्वारा बतौर रिश्वत 20 हजार रुपये की डिमांड की गई,जो पीड़ित के द्वारा पूरी कर दी गयी। बावजूद इसके गत 16 नवंबर की रात्रि में थाना मंसूरपुर पुलिस के  द्वारा दबिश देकर घर से उठा लिया गया। परिजनों के द्वारा विरोध करने पर अपशब्द एवं महिलाओं के साथ अभद्रता भी की गई। उसने भाकियू तोमर से इंसाफ की गुहार लगाई जिसके  बाद भाकियू तोमर की सेना के द्वारा पीड़ित को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया गया।
भारतीय किसान यूनियन तोमर के द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिस प्रशासन पर भोली भाली जनता को झूठे  मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर रुपये ऐंठने का आरोप लगाया गया हैं। जनपद में थाना मंसूरपुर ,थाना छपार, थाना सिविल लाइन, थाना पुरकाजी, थाना भोपा, थाना चरथावल, थाना खतौली,महिला थाना सहित सभी थानों में खाकी की आड़ में पुलिसकर्मी  तिजोरी के रखवाले बने बैठे हुए हैं। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के रखवाले अखबारों व टीवी पर आकर जनता से वाहवाही लूटने के आदी बन चुके है,जो वाहवाही लूटने के चक्कर मे निर्दोषों को भी एक पेशेवर मुजरिम की तरह जनता के सामने पेश करते है एवं जनता से वाहवाही लूटते हैं। जनपद में बेलगाम हुए पुलिस प्रशासन को वर्दी की मर्यादा का पाठ पढ़ाने के लिए भाकियू तोमर की सेना के द्वारा आगामी चार दिसंबर को एसएसपी कार्यालय पर डेरा डाला जाएगा। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय सलाहकार इंद्रजीत सांगवान ने बताया कि जनपद के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत गाँव पुरबालियान निवासी नईम उर्फ पोंटिंग को झूठे  मुकदमें में फंसाकर केवल अपनी जेब गर्म करना था इसके अलावा कुछ नहीं, क्योंकि पुलिस प्रशासन बेलगाम हो चुका हैं और अपना काम निकालने के लिए कुछ भी कर सकता हैं। वही उनके द्वारा भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को लेकर एक कहावत भी कही गयी हैं कि (पुलिस जेवड़ी का साँप बनाती हैं) जो इस तथ्य को पूरी तरह चरितार्थ कर रही हैं।

निखिल चौधरी ने कहा कि जनपद में पुलिस का क्रॉस केस का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है जिसके चलते पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है और मोटी रकम लेकर फर्जी मुकदमों में से नाम निकाले जा रहे है। चंद रुपयों के लालच में आकर जनपद भर में पुलिस प्रशासन तिजोरी का पहरेदार बन बैठा है जो केवल अपने बारे में सोच रहा है। भाकियू तोमर के सदर ब्लॉक् अध्यक्ष  ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जनता का रक्षक ही जनता के लिए मुसीबत बन बैठा है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन आज केवल पैसों के लिए काम कर रहा हैं। उन्होंने बताया कि गत 6 नवंबर को जनपद में भगत सिंह रोड स्थित जनपद के मशहूर सर्राफ़  रामकुमार  ज्वेलर्स के यहाँ पर हुई 80 लाख की चोरी की घटना का खुलासा भी अपराधियों पर इनाम की घोषणा होने के बाद ही किया गया था, जिससे साफ दिखाई दे रहा है कि जनता का पहरेदार जनता के लिए अब मुसीबत बनकर रह गया हैं।
इस मौके पर भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर, इंद्रजीत सांगवान राष्ट्रीय सलाहकार, निखिल चौधरी  सदर ब्लॉक अध्यक्ष , पवन त्यागी, अखिलेश चौधरी ,वाजिद रजा,आशु, मंडल उपाध्यक्ष, मनीष गुर्जर, सुमित पचेन्डा महानगर अध्यक्ष ,श्रवण त्यागी, अजय त्यागी, हाजी शान मोहम्मद, साजिद, सहजाद वलहदीन आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here