भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी बोले- यह मोहब्बत-एकता का देश है

Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से चलकर मध्य प्रदेश पहुंच गई है. संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने एमपी के महू में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से हम तिरंगा श्रीनगर में फहराएंगे. पहली बार भारत जोड़ो यात्रा डायवर्ट हुई है, इसलिए कि मैं बाबा साहेब की जन्मस्थली पहुंच सकूं, आपसे मिल सकूं. बाबा साहेब ने संविधान में लड़ने की ताकत दी है. 

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में एक संगठन है, जिसने 52 साल तक तिंरगा अपने ऑफिस पर नहीं फहराया. महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, बाबा भीमराव आंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद समते बहुत सारे वीरों ने अपनी पूरी जिंदगी और खून पसीना देकर इस देश को संविधान दिया. ये कोई छोटा काम नहीं था.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में हर नागरिक को एक जैसा अधिकार मिला. ये संविधान ने दिया और यह हमारा तिरंगा है. यह मोहब्बत का देश है, एकता का देश है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नफरत और डर का माहौल बना रखा है. आज हमारे व्यापार को नोटबंदी और जीएसटी खत्म कर दिया है. ये बात आज मैंने छोटे व्यापारियों से बातचीत करके पूछा है.

उन्होंने कहा कि मेरी दादी और पिता को मार दिया गया और मेरे दिल से डर मिट गया. उस दिन मेरे दिल में मोहब्बत पैदा हो गई. मैं RSS से लड़ता हूं, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लड़ता हूं, मगर मेरे दिल में नरेंद्र मोदी और RSS के लिए नफरत नहीं है. इतनी सी भी नफरत नहीं है, क्योंकि मेरे दिल में डर नहीं है. मैं बीजेपी, नरेंद्र मोदी, शाह जी से कहता हूं, भाइयों डर मिटा दो, दिल से नफरत गायब हो जाएगी. आपका डर देश को नुकसान पहुंचा रहा है. मोहब्बत करने वाले कभी नहीं डरते और डरने वाले कभी मोहब्बत नहीं करते.  यह उनमें और हम में फर्क है. हम डरते नहीं है, मोहब्बत करते हैं.

राहुल ने आगे कहा कि मैंने अंबेडकर जी की किताब पढ़ी है. उनकी किताब में डर नहीं है, इसलिए उनके दिल में नफरत नहीं थी. देश के सभी धर्म एक ही बात सिखाते हैं- डरो मत, नफरत कभी पैदा नहीं हो सकती. ये बीजेपी वाले पहले अंबेडकर के सामने पुष्प चढ़ाते हैं और जो बाबा साहब ने संदेश दिया है, पूरी जिंदगी कुर्बान कर दी, उस संविधान को ये खत्म करने का काम करते हैं. एक तरफ हाथ जोड़ेंगे, दूसरी तरफ चाकू मारेंगे. यह इनका तरीका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here