टला बड़ा हादसा: मेरठ के खरखौदा में प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

मेरठ से सटे खरखौदा में रविवार तड़के प्लास्टिक के स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई। आवासीय क्षेत्र में लगी आग से इलाके में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की। तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर बामुश्किल काबू पाया गया। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार खरखौदा क्षेत्र के गांव जाहिदपुर में कुछ लोगों ने अनाधिकृत झुग्गी झोपड़ियां बनाई हुई हैं। रविवार को झुग्गियों में बने प्लास्टिक गोदाम में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मी आग पर काबू पा सके। बताया गया कि आवासीय क्षेत्र में अनाधिकृत झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने यहां प्लास्टिक के गोदाम बनाए हुए हैं। झुग्गी वाले हर रोज प्लास्टिक जलाते हैं जिससे पूरे गांव में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है और लोगों को सांस लेना भारी हो जाता है। रविवार को जिस समय आग लगी ज्यादातर लोग सोए हुए थे। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here