जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका! कई नेताओं ने सोनिया को भेजा सामूहिक इस्तीफा

श्रीनगर: कई राज्यों में सियासी खींचतान का सामना कर रही कांग्रेस को अब जम्मू कश्मीर में तगड़ा झटका लगा है। केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व 4 मंत्रियों और तीन वर्तमान विधायकों ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सामूहिक इस्तीफा भेजा है। इन नेताओं ने यह आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है कि प्रदेश में पार्टी की स्थिति बेहद खराब है और उस पर बात करने के लिए आलाकमान की तरफ से समय नहीं दिया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया है कि जिन विधायकों और पूर्व मंत्रियों ने पार्टी से त्यागपत्र दिया है, वे जी-23 में शामिल नेता गुलाम नबी आजाद के ख़ास हैं। बता दें कि गुलाम नबी आजाद कई बार कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और अन्य सुधार के लिए आवाज बुलंद करते रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं के इस्तीफे का पत्र सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी और जम्मू कश्मीर प्रभारी रजनी पाटिल को भी भेजा गया है। इन नेताओं ने पार्टी हाई कमान पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। 

इस्तीफा देने वाले नेताओं ने जम्मू कश्मीर कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष GA मीर पर भी हमला बोला है। गुलाम अहमद मीर पर सीधा निशाना साधते हुए नेताओं ने कहा कि उनके कारण ही जम्मू-कश्मीर में आज पार्टी की हालत खस्ता है। बागी नेताओं ने कहा मीर के कमजोर नेतृत्व के कारण अब तक जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के 200 नेता पार्टी से पलायन कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here