सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में बड़ा बदलाव, तबीयत के कारण फेरबदल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसके कारण आज सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। उन्हें सर्दी-जुकाम और हल्का बुखार होने की जानकारी सामने आ रही है। सामान्य तबीयत खराब होने की जानकारी सामने आ रही है, बड़ी कोई सूचना नहीं है। दोपहर में उनके रविवार वाले सारे कार्यक्रमों के अचानक रद्द होने की सूचना आयी थी, लेकिन शाम होते-होते अब खबर अपडेट हो गई है। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है।

कल नहीं, अब मंगलवार को जाएंगे पूर्णिया
आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजभवन में आयोजित समारोह में भाग लेना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो सके। इसके अलावा, हर वर्ष वे दलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेते थे, लेकिन इस वर्ष भी वे इसमें शामिल होने नहीं गए।  फिलहाल सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास में आराम कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है। डॉक्टरों की सलाह पर ही सीएम नीतीश कुमार के सारे कार्यक्रम स्थगित किए गए। दोपहर की इस सूचना के बाद शाम में औपचारिक तौर पर प्रगति यात्रा में बदलाव की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री को सोमवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में पूर्णिय में रहना था। लेकिन, अब संशोधित कार्यक्रम के तहत वह मंगलवार को पूर्णिया, बुधवार को कटिहार और गुरुवार को मधेपुरा में रहेंगे। हर शाम वह वापस पटना आ जाएंगे।

पहले मधेपुरा में रात्रि विश्राम था, अब नहीं
तीसरे चरण की प्रगति यात्रा को बढ़ाने के लिए पटना से कई अधिकारी पूर्णिया के लिए रविवार को ही रवाना हो गए थे। ‘अमर उजाला’ ने पहले ही बताया था कि अगर सीएम की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो इसका असर प्रगति यात्रा पर भी पड़ सकता है। सीएम नीतीश कुमार 27 जनवरी को पूर्णिया और 28 जनवरी को कटिहार जाने वाले थे और दोनों रात मधेपुरा में ठहरने के बाद 29 जनवरी को मधेपुर में कई योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास कर वापस पटना लौटने वाले थे। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार 20 दिसंबर को बीमार पड़े थे। तब पटना में देश-दुनिया से निवेशक आए हुए थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शामिल होना था। इसके अलावा सीएम को आज अपने गृह क्षेत्र नालंदा के राजगीर में भी एक भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना था। दोनों कार्यक्रमों से अचानक सीएम नीतीश कुमार दूर हो गए हैं। तबीयत बिगड़ने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here