पंजाब सरकार में बड़ा उलटफेर

पंजाब सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बुधवार को सरकार ने 12 आईएएस सहित पांच पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। वरिष्ठ आईएएस रवनीत कौर को विशेष मुख्य सचिव श्रम बनाया गया है और आलोक शेखर को प्रधान सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं शोध नियुक्त किया गया है।

सरकार की ओर से जारी आदेश में रवनीत कौर को श्रम के साथ ही पशु पालन और डेयरी विकास एवं मछली पालन का अतिरिक्त मुख्य सचिव की भी जिम्मेदारी दी गई है। ए वेणु प्रसाद को अतिरिक्त मुख्य सचिव संसदीय मामले, आईएएस विजय कुमार को विशेष मुख्य सचिव कम वित्त कमिश्नर राजस्व बनाया गया है। 

वरिंदर कुमार मीना को सचिव सुरक्षा सेवा वेलफेयर, विकास गर्ग को हेल्थ एंड फैमिली सचिव, अरुण सेखड़ी को सहकारी समिति का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। प्रदीप कुमार अग्रवाल को विशेष सुरक्षा निदेशक महिला एवं बाल विकास का निदेशक, विनय बुबलानी को पंजाब अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है। 

पंजाब वाटर सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड के चीफ एग्जिक्यूटिव आफिसर बी श्रीनिवासन को जरनल स्कूल एजुकेशन का डायरेक्टर और उमा शंकर गुप्ता को पंजाब ब्यूरो आफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन का एडिशनल सीईओ बनाया गया है। इसी तरह पीसीएस अधिकारी रविंदरपाल सिंह अरोड़ा को सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट फाजिल्का, संगरूर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जरनल पद पर अनमोल सिंह धालीवाल, ज्योति बाला को ज्वाइंट कमिश्नर जालंधर नगर निगम, मनकंवल सिंह चाहल को डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेटरी पंजाब और मनजीत सिंह चीमा को डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेटरी (मुख्यमंत्री) बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here